नेतन्याहू के प्रोग्राम में सालों बाद ससुर और पति से साथ Ex BF से मिलीं ऐश्वर्या

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा भारत में 6 दिन के दौरे पर आए हैं। नेतन्याहू ने कल यानी गुरुवार को मुंबई के ताज पैलेस होटल में ‘शलोम बॉलीवुड’ के नाम से एक प्रोग्राम का आयोजन किया था।
इस फंक्शन में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय से लेकर रणधीर कपूर और कई बड़े फिल्ममेकर्स ने भी शिरकत की। नेतन्याहू जहां अमिताभ बच्चन को देखकर स्तब्ध रह गए वहीं उन्होंने कहा कि वो इजराइल में बॉलीवुड देखना चाहते हैं। उन्हें बॉलीवुड से प्यार है। सभी कलाकारों ने नेतन्याहू के साथ सेल्फी भी ली।
Will my Bollywood selfie beat @TheEllenShow Hollywood selfie at the Oscars? @SrBachchan @juniorbachchan @rajcheerfull @imbhandarkar @vivek_oberoi @ pic.twitter.com/v1r0GIhKLy
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) January 18, 2018
इस फंक्शन के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे ऐश्वर्या राय बच्चन अनकंफर्टेबल हैं। दरअसल, यहां अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या के अलावा ऐश के एक्स ब्वॉयफ्रेंड भी मौजूद थे। ब्रेकअप और शादी के बाद पहली बार दोनों को एक साथ देखा गया।
https://twitter.com/vivek_oberoi/status/954050371495780353
विवेक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपसे मिलकर अविश्वसनीय खुशी हुई सर। आप इजराइल के अद्भुत राजदूत हैं। आज आपने हम सबका दिल जीत लिया। जल्द ही इजराइल आकर वहां की संस्कृति और सुंदरता को देखना चाहूंगा।’