नेट स्लो चल रहा तो इसे ठीक करने के तरीके

मोबाइल इंटरनेट सस्ते हो गए हैं. हर दिन 2GB डेटा वाले प्लान आम हो गए हैं. रिलायंस जियो से लेकर वोडाफोन आईडिया और एयरटेल. हर कंपनियां इस तरह के प्लान देती हैं. लेकिन कई बार आप इन डेटा को यूज ही नहीं कर पाते हैं. वजह ये है कि मोबाइल में या तो नेटवर्क नहीं है या नेटवर्क होने के बावजूद नेट स्लो चल रहा है नेट स्लो चल रहा है तो इसे ठीक करने के तरीके हैं. सिग्नल कम आने की स्थिति में भी आप फास्ट नेट चला सकते हैं. कस्टमर केयर से शिकायत करें, लेकिन इससे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं और कुछ चीजों में बदलाव करें. स्पीड टेस्ट वेबसाइट या ऐप को यूज करते हुए देखें की आपको स्पीड क्या मिल रही है. अगर आपको अच्छी स्पीड मिल रही है और मोबाइल में इंटरनेट ब्राउजिंग में समस्या है तो फिर ब्राउजर में दिक्कत है या फिर उस वेबसाइट के सर्वस में कुछ प्रॉब्लम है जिसे आप ऐक्सेस कर रहे हैं.

Back to top button