नूर खूबसूरत लेकिन खतरनाक, इस जासूस से हिटलर भी खाता था खौफ

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर रिश्ते तल्ख हो गए हैं. जासूसी का आरोप लगाकर पाकिस्तान ने एक पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई है.
J&K: में युवाओं ने सुरक्षाबलों पर फिर किया पथराव, जताया विरोध
इसके साथ ही पाकिस्तानियों का आरोप है कि उनके आर्मी अफसर ले. कर्नल मो. हबीब को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में रखा है. बीते दिनों नेपाल में हबीब का गायब हो गए हैं. उन पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआईस के लिए जासूसी का आरोप है. आदिकाल से जासूसी होती रही है. इस काम में महिलाओं को सबसे परफेक्ट माना जाता है.
पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने दिल्ली मेट्रो में किया सफर
हिंदुस्तानी थे पिता, मां अमेरिकी
नूर खान का जन्म 1914 में मॉस्को में हुआ था. उनकी परवरिश फ्रांस में हुई, लेकिन वह ब्रिटेन में रहीं. उनके पिता हिंदुस्तान से थे और सूफी मत को मानते थे. उनकी मां अमरीकन थीं. दूसरे विश्व युद्ध के समय से परिवार पेरिस में रहता था. जर्मनी के हमले के बाद उन लोगों ने देश छोड़ने का फैसला किया. नूर एक वालंटियर के तौर पर ब्रितानी सेना में शामिल हो गईं. वह उस देश की मदद करना चाहती थीं, जिसने उन्हें अपनाया था. उनका मकसद फासीवाद से लड़ना था.