तो इसलिए नीला रंग रखा गया फेसबुक का कलर, जानें इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण

दुनिया का ऐसा कोई देश नहीं होगा जहां फेसबुक का इस्‍तेमाल न किया जाता हो। सभी लोग अपने दोस्‍तों या फिर परिवार के सदस्‍यों से बातचीत करने के लिए फेसबुक का ही सहारा लेते हैं। लेकिन अधिकांश लोगों को शायद इस बात की जानकारी नहीं होगी कि आखिर फेसबुक का रंग नीला क्‍यों होता है? फेसबुक के नीले रंग होने का कारण जान आपकों  हैरानी तो जरूर होगी लेकिन यह एक सच्चाई है।

1. एक साईट के अनुसार फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को कलर ब्लाइडं नाम का आखों का रोग है जिस कारण वे लाल और हरा रंग आसानी से नहीं देख पाते इसलिए उन्होंने फेसबुक का रंग नीला रखा।

2. क्या आपको पता है फेसबुक पर एक ऐसा शख्स भी है जिसे कभी ब्लॉक ही नहीं किया जा सकता है। वो शख्स कोई और नहीं मार्क जकरबर्ग हैं। जिन्हें कोई भी ब्लॉक नहीं कर सकता।

जानें कितनी असली होती हैं WWE की फाइट, इस खबर में छुपा हैं सच्चाई का पूरा राज…

3. फेसबुक पूरी दुनिया में मशहूर है। इसके अरबों यूजर्स हैं। लेकिन दिलचस्प बात है कि चीन, ईरान और उत्तर कोरिया समेत कई देशों में फेसबुक बैन है।

4. अगर आपके जान पहचान में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो आप फेसबुक पर इस बात की रिपोर्ट कर सकते हैं। फेसबुक ऐसी प्रोफाइल को मेमोरलाइज्ड अकाउंट बना देता है, जिससे आपके दोस्त और परिवारवाले जुड़े रहते हैं ताकि ये लोग मृतक व्यक्ति के टाइमलाइन पर जाकर कुछ भी शेयर कर सकें। इस अकाउंट में कोई भी लॉग इन नहीं कर सकता और ना ही कोई बदलाव किया जा सकता है।

Back to top button