दिल्ली से नीलांचल एक्सप्रेस में डकैती, यात्रियों से मारपीट, मोबाइल लूटे

अलीगढ़। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलते ही नीलांचल एक्सप्रेस में रविवार को डकैती पड़ गई। पुलिस की वर्दी में घुसे बदमाशों ने यात्रियों से मारपीट करते हुए नकदी व मोबाइल फोन लूट लिए। दिल्ली से नीलांचल एक्सप्रेस में डकैती, यात्रियों से मारपीट, मोबाइल लूटे

यात्रियों ने टे्रन के अलीगढ़ पहुंचने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। नीलांचल एक्सप्रेस सुबह नौ बजकर दो मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से छूटी थी।

उत्तराखंड चुनाव : कांग्रेस का विधायक थामा भाजपा का हाथ

ट्रेन आउटर पर भी नहीं पहुंच पाई कि जनरल कोच में दो पुलिस वर्दीधारी समेत छह बदमाश दाखिल हो गए। चेकिंग शुरू कर दी।

यात्री सुरेश यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी मील एरिया शिवपुरी (रायबरेली) की जेब में रखे 22 हजार रुपये लूट लिए, मोबाइल फोन छीन लिया।

बकौल सुरेश, वर्दीधारी बदमाशों के नेम प्लेट नहीं लगी थी, इस कारण उन्हें शक हुआ और पूछताछ की तो कोच के शौचालय में ले जाकर उनका गला दबाया और मारपीट की।

ट्रेन में पुलिस स्क्वाड थी, लेकिन उसने नहीं सुनी। चेन पुलिंग के बाद भी कारण पता नहीं किया गया और टे्रन चल दी।

यात्री मोहम्मद कलीम निवासी अमेठी, टुनमुन निवासी पूर्वा चौक व रामकृपाल से एक-एक हजार रुपये छीन लिए। यात्री सुरेश ने दिल्ली-गाजियाबाद के बीच चेन पुलिंग कर दी तो लुटेरे फरार हो गए।

जीआरपी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया कि यात्री की तहरीर पर डकैती व मारपीट में मामला दर्ज कर दिल्ली थाने भेज दिया गया है।

 

Back to top button