नीतीश-लालू पर अमित शाह ने साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अमित शाह में पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में शाह ने कि जो राज्य पहले पूरे देश में शासन करता था उसकी पिछले 25 सालों से विकास नहीं हुआ।
शाह ने अपने भाषण के माध्यम से नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर निशाना साधा और विकास के मुद्दे पर उन्हें कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जंगल राज में कभी विकास नहीं हो सकता और इस बार लालू यादव नीतीश के कंधे पर बैठकर आ रहे हैं। सीमांचल में विकास अगर कोई ला सकता है तो वह नरेंद्र मोदी हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार ने देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया। जब ये लोग विदेशों में जाते थे तो इन्हें कोई नहीं पूछता था लेकिन जब नरेंद्र मोदी विदेश में जाते हैं तो उनको देखने के लिए लोगों का हूजूम उमड़ पड़ता है।
शाह ने बीजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर राज्य सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा की राज्य सरकार बिहार की जनता को बिजली देने में असफल रही है और लगातार उनको झुठे आश्वासन देती रही।
सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से खोखले वादे किए हैं। अब इस सरकार पर भरोसा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव देश को नई दिशा देगा। मोदी सरकार से कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंच रहा और सरकार की गलत नीतियों से देश को नुकसान हो रहा है।
सोनिया ने नरेंद्र मोदी को पैकेजिंग और रिपैकेजिंग का मास्टर बताते हुए कहा कि वह इस काम में माहिर हैं।





