नीट यूजी राउंड-2 काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त से होंगे स्टार्ट

नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड 2 के लिए मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से रजिस्ट्रेशन संभवतः 29 अगस्त से स्टार्ट किये जायेंगे। जिन छात्रों को पहले राउंड की काउंसिलिंग में सीट अलॉट नहीं हुई है वे अब राउंड 2 में भाग लेकर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। विस्तृत शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।
मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड 2 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर रजिस्ट्रेशन डेट्स की घोषणा कर दी गई है। जिन भी छात्रों को पहले राउंड में सीट अलॉट नहीं हुई है वे दूसरे चरण की काउंसिलिंग में भाग लेकर एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे। काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर कर सकेंगे।
सीटों में बढ़ोत्तरी के चलते रजिस्ट्रेशन डेट्स में हुआ बदलाव
नोटिफिकेशन के मुताबिक “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए एमबीबीएस सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है। यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे दौर में नई अधिकृत एमबीबीएस सीटों को शामिल करने के लिए, सक्षम प्राधिकारी ने यूजी काउंसलिंग 2025 का दूसरा दौर संभवतः 29 अगस्त, 2025 से शुरू करने का निर्णय लिया है। हालांकि, दूसरे दौर का संशोधित कार्यक्रम जल्द ही साझा किया जाएगा।”

कौन ले सकेगा दूसरे चरण की काउंसिलिंग में भाग
राउंड 1 में रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स जिन्हें सीट नहीं मिली है।
वेरिफिकेशन के दौरान आपकी राउंड 1 सीट अगर रद्द कर दी गई।
राउंड 1 सीट पर शामिल हुए, लेकिन अपग्रेड का विकल्प चुना।
सीट आवंटित हुई, लेकिन शामिल नहीं हुए।
निर्धारित समय के भीतर राउंड 1 सीट से इस्तीफा दे दिया।
राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
पहले चरण की काउंसिलिंग में सीट प्राप्त न कर पाने वाले उम्मीदवारों को दोबारा से काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए पंजीकरण करना होगा। उसके बाद वे च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।
रजिस्ट्रेशन- च्वाइस फिलिंग के बाद सीट होगी अलॉट
रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग के बाद स्टूडेंट्स का राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जायेगा। जिन भी उम्मीदवारों को सीट अलॉट होगी उनको तय तिथियों के अंदर अलॉटेड संस्थान में जाकर रिपोर्ट कर एडमिशन प्राप्त करना होगा।
रिपोर्टिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
सभी छात्रों को बता दें कि कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय उनको मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे। कुछ प्रमुख दस्तावेज नीट स्कोरकार्ड, नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड, 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट), आठ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि हैं।