नीट पीजी आंसर की कभी भी हो सकती है जारी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर पहली बार नीट यूजी आंसर की जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी किसी भी समय डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जा सकती है। इससे अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर पाएंगे। परीक्षार्थियों के लिए स्कोरकार्ड 29 अगस्त 2025 को जारी किये जायेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पहली बार आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा परीक्षा में पारदर्शिता के लिए पहली बार आंसर की जारी की जाएगी। बोर्ड की ओर से नीट पीजी आंसर की किसी भी समय ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी की जा सकती है। इसके बाद एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवार आंसर की द्वारा अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे।
स्कोरकार्ड 29 अगस्त को होंगे उपलब्ध
आपको बता दें कि NBEMS द्वारा NEET PG Result 2025 एग्जाम का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। रिजल्ट जारी होने के बाद सभी अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड 29 अगस्त 2025 को वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। सभी परीक्षार्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड 6 महीने के लिए वैलिड रहेगा।
आंसर की डाउनलोड करने की स्टेप्स
नीट पीजी आंसर की जारी होते ही परीक्षार्थियों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर Public Notice में नीट पीजी आंसर की से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा।
अब मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशिएल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
जानकारी दर्ज करते ही उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जिसके बाद आप इसे चेक कर पाएंगे।

कितना रहा कटऑफ
NBEMS की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही कटऑफ भी जारी किया गया था। इस वर्ष के एग्जाम में पासिंग पर्सेंटेज कैटेगरी वाइज- जनरल ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कटऑफ 50 पर्सेंटाइल एवं स्कोर 276, जनरल पीडब्ल्यूबीडी के लिए पर्सेंटाइल 45 एवं स्कोर 255, एससी/ एसटी/ ओबीसी (Including PwBD of SC/ ST/ OBC) के लिए कटऑफ 40 पर्सेंटाइल एवं स्कोर 235 दर्ज किया गया है।
2.42 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में लिया था भाग
आपको बता दें कि इस बार नीट पीजी एग्जाम के लिए 2.42 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त को देशभर के 301 शहरों के 1052 परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या जानकारी के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस के हेल्प लाइन 011-45593000 नंबर या एनबीईएमएस वेब पोर्टल https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर लिखकर संपर्क कर सकते हैं।