निर्भया के दोषी करेंगे अंगदान? इस बड़े काम के लिए सु्प्रीम कोर्ट से मांगी गई इजाजत

नई दिल्ली। फांसी की सजा पाए निर्भया से गैंगरेप के दोषियों को अंगदान के लिए राजी करने के मकसद से याचिका दायर की गई है। अर्जी में याचिकाकर्ता ने फांसी की सजा पाए चारों दोषियों से मुलाकात की अनुमति मांगी है ताकि उन्हें अंग दान के लिए सहमत किया जा सके।

निर्भया

RACO नाम की संस्था ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर निर्भया के दोषियों से मुलाकात की मंजूरी मांगी है। संस्था ने अपनी याचिका में डॉक्टर, आध्यात्मिक गुरु और एक्सपर्ट्स के साथ मुलाकात करने की बात कही है।

Also Read : पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों संग बैठक में भारत की अर्थव्यवस्था जोर पर लाने के लिए इस बड़े कदम की तरफ दिया जोर…

संस्था के मुताबिक वह उनसे बात करेंगे ताकि उन्हें अपने किए का अहसास हो और वे अपने अंगों को दान करने को लेकर सहमत हों। RACO ने अपनी अर्जी में कहा कि यदि दोषी अंगदान के लिए सहमत होते हैं तो इससे उनके परिवारों को मदद मिलेगी, जिन्हें इस जघन्य अपराध के चलते समाज में शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

याचिका में कहा कि इससे दोषियों को न सिर्फ शांति से मौत मिलेगी बल्कि कुछ लोगों को वास्तव में उनके अंगों से फायदा हो सकेगा। इसके अलावा यदि उन्हें कृत्य पर पछतावा होता है या दुख होता है तो यह भी समाज के लिए अच्छा संदेश होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button