निर्भया का भाई बना पायलट, मां ने राहुल गांधी को जताया आभार

दिल्ली में गैंगरेप का शिकार हुई निर्भया एक बार फिर चर्चा में है। यूपी के बलिया स्थ‌ित गांव में खुशी का माहौल है। कारण यह है कि निर्भया का भाई पायलट बन गया है।
निर्भया का भाई बना पायलट, मां ने राहुल गांधी को जताया आभारबलिया के सोहांव ब्लॉक के बिटिया के गांव में शुक्रवार को खुशी का माहौल रहा। इसकी वजह निर्भया के भाई का पायलट बनना है। निर्भया की मां, परिजन और ग्रामीण मान रहे हैं कि पायलट बनाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अहम भूमिका है।

मां ने राहुल गांधी का आभार जताया है। पांच साल बाद ही सही कुछ उम्मीद परिजनों को भी जगी है। हालांकि परिजन वह इस बात से खासे नाराज भी हैं कि पांच साल बाद भी प्रदेश सरकार किए गए अपने वादे को नहीं निभा पाई।

इतना ही नहीं बिटिया के गांव में विकास के नाम पर लूटपाट की गई है। छह दिसंबर 2012 को दिल्ली में निर्भया के साथ हुई घटना को लेकर देश प्रदेश ही नहीं पूरी दुनिया में हंगामा मचा। घटना के बाद कमोवेश सभी दलों ने कई आश्वासन दिए।

प्रदेश सरकार के मुखिया तो बिटिया के गांव भी पहुंचे और गांव के विकास के साथ ही परिवार के  पांच बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही। परिजनों का मानना है कि निर्भया के परिवार को संवारने में राहुल गांधी की अहम भूमिका रही। इसी की देन है कि आज निर्भया का भाई पायलट बना है। 

राहुल गांधी ने किया उत्साहित 

निर्भया के दादा सेवानिवृत्त अध्यापक लालजी सिंह ने कहा कि इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है कि परिवार का एक सदस्य आज पायलट बना। उन्होंने स्वीकार किया कि राहुल गांधी समय-समय पर निर्भया के परिजनों का हालचाल लेते रहे।

बताया कि घटना के वक्त निर्भया का भाई इंटरमीडिएट में था। इसके बाद राहुल गांधी हमेशा उसे अपना लक्ष्य पूरा करने को लेकर टिप्स देते रहे। गांव के अश्वनी कुमार पांडे ने बताया कि राहुल गांधी ने हमेशा निर्भया के परिवार का ख्याल रखा और बच्चों को आगे बढ़ने को लेकर उत्साहित किया।

बंशीधर राय ने कहा के निर्भया की घटना के बाद भले ही अन्य दल भूल गए लेकिन राहुल गांधी लगातार संपर्क में रहे। निर्भया का भाई रायबरेली में ही ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग करता था और राहुल गांधी समय-समय पर उसे हाल चाल लिया करते थे।

अनिल कुमार पांडे ने कहा कि निर्भया के भाई के पायलट बनने से गांव के लोग खुश तो हैं साथ ही इलाका भी खुश है। कहा कि राहुल गांधी के प्रयास व प्रोत्साहन की देन है कि आज निर्भया का भाई पायलट बना है।

 
Back to top button