निजी अस्‍पतालों को 30 जून तक पंजीकरण के नवीनीकरण की जरूरत नहीं

-कोरोना महामारी को लेकर पैदा हुए माहौल में शासन ने लिया निर्णय  
symbolic photo

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण और प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए नर्सिंग होम/ चिकित्सालय/क्लीनिक/पैथोलॉजी लैब आदि के पंजीकरण के नवीनीकरण की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है। पूर्व में कराया गया पंजीकरण ही आगामी 30 जून, 2020 तक मान्‍य होगा।

प्रदेश के चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के महानिदेशक डॉ रुकुम केश ने सभी जिलों के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारियों को पत्र भेजते हुए सूचित किया है कि वर्तमान माहौल में जनपदों में रजिस्‍ट्रेशन नवीनीकरण में आ रही दिक्‍कतों को देखते हुए प्रमुख सचिव की अध्‍यक्षता में 15 अप्रैल को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पूर्व में कराया गया रजिस्‍ट्रेशन 30 जून तक मान्‍य होगा।

Back to top button