नासिक में एमएसआरटीसी बस और मोटरसाइकिल की टक्कर, तीन लोगों की मौत

सोमवार को नासिक जिले में महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बस और एक दोपहिया वाहन की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बस और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, नासिक जिले के भंवरपाड़ा फाटा के पास एक बस अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई। मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सटाना पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 11 बजे ताहराबाद-सटाना मार्ग पर वनोली गांव के पास भंवरपाड़ा फाटा पर हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गोविंदा कालू पवार, विकास जयराम माली और रोशन दयाराम माली के रूप में हुई है, जो सभी सुकतमन गाँव के निवासी हैं।
उन्होंने कहा, मुंबई के पास पालघर ज़िले में नंदुरबार से वसई जा रही एमएसआरटीसी बस से मोटरसाइकिल उस समय टकरा गई जब सवार ने दोपहिया वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। मोटरसाइकिल पर सवार गोविंद पवार, विकास माली और रोशन माली की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल बस के अंदर धंस गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। कुछ देर के लिए इस मार्ग पर यातायात ठप हो गया। सटाना पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच जारी है।