नाबालिग छात्रा का जिस युवक ने किया था रेप, पंचायत ने उसी से करा दिया निकाह

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कोतवाली क्षेत्र में शहर के एक मोहल्ला निवासी कक्षा आठवीं की नाबालिग छात्रा से पड़ोसी युवक ने दस दिन पहले दुष्कर्म किया था। छात्रा ने परिजनों को जानकारी दी तो परिजन कार्रवाई के लिए थाने पहुंच गए। जहां पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल को भेज दिया। पंचायत ने आरोपी युवक को पाक्सो एक्ट की कार्रवाई से बचाने के लिए नाबालिग छात्रा से देर शाम निकाह करा दिया। पंचायत में शामिल लोगों ने दोनों पक्षों में रजामंदी से निकाह कराने की बात कही है।
शहर के एक मोहल्ला निवासी आठवीं की छात्रा को पड़ोसी युवक ने 26 जनवरी की देर शाम खाली पड़े घर में ले जाकर दुष्कर्म किया था। किसी से बताने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी थी। डरी-सहमी छात्रा ने दो-तीन दिन पहले परिजनों को बताया तो परिजन कार्रवाई करने के लिए कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने नाबालिग रेप पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस कार्रवाई शुरू होने की जानकारी होने पर पंचायत शुरू हुई। छात्रा के नाबालिग होने के कारण पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई होनी तय थी।
यह भी पढ़ें: युवक ने युवती के प्रपोज को किया मना, तो युवती ने बिगाड़ दिया चेहरा
पंचायत में शामिल लोगों ने परिजनों पर दबाव बनाकर रेप पीड़िता छात्रा को बिना मेडिकल कराए ही वापस बुला लिया और पुलिस को कार्रवाई नहीं करने की बात लिखकर दिला दी। इसके बाद आरोपी युवक से नाबालिग छात्रा का निकाह करा दिया। पंचायत में दोनों पक्षों की निकाह करने की रजामंदी बताई गई। कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि निकाह कराये जाने की जानकारी उन्हें नहीं है। परिजन पहले कार्रवाई के लिए कोतवाली आये थे, मगर बाद में कार्रवाई से पीछे हट गए।