नानकसर गुरुद्वारा में एक व्‍यक्ति ने अपनी तलाकशुदा प्रेमिका की कर दी हत्‍या, जाने पूरी वजह

गुरुद्वारा नानकसर के लंगर हाल के ऊपर बने कमरे में एक महिला की उसके ही साथी ने दिनदहाड़े बेरहमी से हत्‍या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। महिला की पहचान गुरजीत कौर के रूप में हुई। वारदात से गुरुद्वारा परिसर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

थाना सिटी के प्रभारी निशान सिंह ने बताया कि मोगा के गांव तलवंडी भग‍रिया का रहने वाला कुलदीप सिंह गुरुद्वारा नानकसर में अक्सर स्टाल लगाकर दवा देता था। उससे मिलने के लिए वहां मोगा के अर्जनदेव नगर निवासी 45 साल की गुरजीत कौर आई थी।

पुलिस का कहना है कि महिला के उसके साथ प्रेम संबंध थे। गुरजीत कौर तलाकशुदा थी। कुलदीप सिंह उसे गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल के ऊपर बने हुए कमरों में से एक कमरे में ले गया। वहां पर दोनों ने बैठकर पहले चाय पी और बाद में तेजधार हथियार से कुलदीप ने गुरजीत कौर का कत्ल कर शव वहीं फेंक दिया। गुरुद्वारा साहिब में लोगों ने जब कमरे से खून बाहर की तरफ बहते हुए देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी प्रबंधकों को दी। प्रबंधकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वादरात की जानकारी मिलने के बाद जगराओं के डीएसपी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को बुलाया गया और उन्‍होंने कमरे से कई जगहों पर अंगुलियों के निशान लिये।

गुरजीत के पिता के बयान पर केस दर्ज

थाना सिटी के प्रभारी निशान ने बताया कि इस संबंध में गुरजीत कौर के पिता बलदेव सिंह के बयान पर कुलदीप सिंह के खिलाफ कत्ल के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। कुलदीप सिंह ने गुरजीत कौर की हत्‍या क्यों किया इस संबंध में उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा।

गुरुद्वारा नानकसर के कमरा नंबर 67 में रहता था आरोपित

आरोपित कुलदीप सिंह पिछले 7-8 वर्ष से गुरुद्वारा नानकसर में रहता था। उसके पास लंगर हाल के ऊपर कमरा नंबर 67 था। इसी कमरे में उसने गुरजीत कौर का कत्ल किया। गुरजीत का पति से काफी पहले तलाक हुआ था। उसकी एक लड़की है और ऑस्ट्रेलिया में रहती है।

गुरजीत का पीछे-पीछे गुरुद्वारा पहुंचा था उसका पिता

गुरजीत कौर के पिता बलदेव सिंह को बेटी पर शक था। गुरजीत कौर नानकसर गुरुद्वारा आई तो उसका पिता पीछा करता हुआ वहां पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार उसी ने कुलदीप सिंह के कमरे से खून बहता देख पुलिस को सूचित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button