नागपंचमी पर सांप के डसने से मां-बेटे की मौत, लोग बोले- ये दैवीय प्रकोप

ग्वालियर. गुरुवार रात सांप के डसने से मां-बेटे की मौत हो गई। नागपंचमी को हुई इस घटना को स्थानीय लोग दैवीय प्रकोप मान रहे हैं। घटना के बताया जा रहा है कि जैसे ही सांप ने पहले बेटे को डसा फिर महिला को डसा तो वो चिल्लाई। आवाज सुन परिजन आए तब तक मां-बेटे बेहोश हो चुके थे। परिजनों ने सांप को मार दिया और दोनों को झाड़-फूंक के लिए ले गए। झाड़-फूंक का कोई असर नहीं हुआ तो फिर हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। यह है मामला…..
नागपंचमी पर सांप के डसने से मां-बेटे की मौत, लोग बोले- ये दैवीय प्रकोप
 
-मुरैना के ताल का पुरा गांव में श्याम श्रीवास का परिवार रहता है। श्याम अहमदाबाद में नौकरी करता है। घर पर उसके पिता के साथ पत्नी अनीता और तीन बच्चे गुलशन, आर्यन और बेटी रौनक रहते हैं।
-गुरुवार की रात को अनीता आर्यन और रौनक के साथ कमरे में सो रही थी। बाहर के कमरे में गुलशन सो रहा था। रात को एक सांप घर में घुस आया और पहले उसने 8 साल के गुलशन की गर्दन में डसा।
-इसके बाद सांप भीतर के कमरे में पहुंचा और सो रही अनीता के पैर में फन मार दिया। दर्द होते ही अनीता जोर से चिल्लाई।
-अनीता के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जागे तो सांप घर के बाहर जा रहा था। परिजनों ने सांप को मार दिया। इस बीच अनीता और उसका बेटा गुलशन बेहोश हो चुके थे।
-गांव में सांप काटने पर लोग हॉस्पिटल ले जाने की बजाय, झाड़-फूंक कराने ले जाते हैं। अनीता और गुलशन की भी झाड़-फूंक कराई गई, लेकिन होश नहीं आया।
 
ग्रामीणों ने माना इसे दैवीय प्रकोप
-इसके बाद दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बता दिया सांप के जहर का सही समय पर इलाज नहीं मिलने से दोनों की मौत हो चुकी है।
-इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मां-बेटे को नागपंचमी के सांप ने डसा है। इससे लगता है कि नाग देवता श्रीवास परिवार से नाराज हैं और यह घटना दैवीय प्रकोप है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button