नाखूनों से मेहंदी के दाग कैसे हटाएं ?

मेहंदी लगाना हर महिला को पसंद होता है, लेकिन नाखूनों पर मेहंदी के दाग किसी को पसंद नहीं आते। ऐसे में ये लेख आपके काम आएगा।
मेहंदी लगाना भारतीय परंपरा और सौंदर्य का एक अहम हिस्सा है, खासकर त्योहारों, शादियों और खास मौकों पर महिलाएं इसे बेहद पसंद करती हैं। हालांकि, जब मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन्स हाथों से धीरे-धीरे फीके पड़ने लगते हैं, तब सबसे ज़्यादा परेशानी होती है नाखूनों पर बचे हुए भद्दे दाग। ये दाग न केवल नाखूनों की सुंदरता को बिगाड़ते हैं, बल्कि साफ-सुथरे हाथों का लुक भी खराब कर देते हैं।
पार्लर में जाकर इन्हें हटवाना न केवल महंगा होता है, बल्कि हर बार संभव भी नहीं होता। ऐसे में अगर आप जानना चाहती हैं कि नाखूनों से मेहंदी के दाग कैसे हटाएं, तो ये लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इसमें हम आपके साथ साझा करेंगे कुछ आसान और प्रभावशाली घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप नाखूनों की खोई हुई चमक वापस पा सकती हैं।
नींबू और बेकिंग सोडा
नाखूनों से मेहंदी के दाग हटाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा आपके काम आएगा। इसके लिए सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं और इस पेस्ट को नाखूनों पर लगाएं। अब इसे पांच मिनट तक रगड़ें और फिर नाखूनों को गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो से तीन बार अप्लाई करें। इशका असर आपको जल्द ही दिखेगा।
टूथपेस्ट
हर किसी के पास टूथपेस्ट होता ही है। तो नाखूनों को साफ करने के लिए सफेद टूथपेस्ट लें और उसे नाखूनों पर लगाकर टूथब्रश से रगड़ें। इसे आप हर दिन अप्लाई कर सकते हैं। इससे रंग धीरे-धीरे हल्का हो जाएगा। बस ध्यान रखें कि इस दौरान आपको सफेद पेस्ट ही लेना है।
नारियल या जैतून का तेल
इस नुस्खे से भी आप अपने नाखूनों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नारियल के तेल को गर्म करें और कॉटन की मदद से नाखूनों पर लगाएं। इससे दाग धीरे-धीरे हटने लगेंगे। खास बात ये है कि नाखूनों को साफ करने का ये तरीका काफी सुरक्षित है, जिससे नाखूनों को पोषण भी मिलता है।
नेल पॉलिश रिमूवर
नेल पॉलिश हटाने वाला रिमूवर भी हर लड़की के पास होता है। इसके इस्तेमाल से भी आप अपने नाखूनों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए कॉटन में थोड़ा एसीटोन लें और नाखूनों पर रगड़ें। ये तरीका जल्दी काम करता है लेकिन बार-बार प्रयोग से नाखून ड्राई और कमजोर हो सकते हैं।
इन बातों का भी ध्यान रखें
नाखूनों को हर दिन साबुन और ब्रश से साफ करें।
मॉइस्चराइजर या नारियल तेल रोज लगाएं, ताकि नाखूनों को नुकसान न पहुंचे।
दाग पूरी तरह हटने में कुछ दिन लग सकते हैं, धैर्य रखें।