नाइजीरियन लड़कों ने गाया शाहरुख खान का गाना, Video हो गया वायरल

रोमांस किंग शाहरुख खान के फैन दुनिया के हर देश में मिल जाएंगे। उनकी फिल्में, गाना, डायलॉग सालों साल तक लोगों के दिलों दिमाग में बस जाते हैं। इन दिनों शाहरुख खान के नाइजीरियन फैन काफी चर्चा में है। दरअसल नाइजीरिया के तीन लड़कों ने शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘कल हो न हो’ का टाइटल ट्रैक गया है। लड़को का यह वीडियो सोशल साइड्स पर काफी वायरल हो रहा है।
शाहरूख के गाने को एन्जॉय कर रहे हैं लड़के
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर कुछ लोग हस रहे हैं तो कोई इनकी तारीफ कर रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, ‘कल हो न हो’ गाना गाते वक्त तीनों कितना एन्जॉय कर रहे हैं। टीम का एक लड़का शुरुआत से ही सुर में गाने की पूरी कोशिश कर रहा है। वह बीच-बीच में अटकता भी है, लेकिन गाना बंद नहीं करता। जैसे-तैसे लड़कों ने गाना पूरा किया और वीडियो सोशल साइट्स पर शेयर कर दिया।
लड़कों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
क्रिसमस से पहले सांता सिंह ने कनाडा की गलियों में किया ये अनोखा काम बांटे गिफ्ट, वीडियो वायरल…
रोमांस किंग के इस गाने को आधा-अधूरा गाकर ये लड़के सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। इनकी गायकी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बता दें कि, शाहरूख, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की इस फिल्म में प्यार को काफी इमोशनल ढंग से पेश किया गया था। ‘कल हो न हो’ इसीलिए जो करना है आज इसी पल करना चाहिए। कल हो ना हो टाइटल ट्रैक सिंगर सोनू निगम ने गाया था।
https://twitter.com/alidaudzai_/status/1076017385356709888?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1076017385356709888&ref_url=https%3A%2F%2Fnaidunia.jagran.com%2Fworld-three-nigerian-boys-sang-hit-song-of-shahrukh-khan-2727368