नहीं रहा ‘हैरी पॉटर’ का ये एक्टर, 91 की उम्र में निधन
फिल्म ‘हैरी पॉटर’ के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रॉबर्ट हार्डी का आज 91 साल की उम्र में निधन हो गया। रॉबर्ट के परिवार ने इस खबर को कंफर्म किया है।
बयान के मुताबिक, ‘रॉबर्ट हार्डी के परिवार ने उनके निधन के बारे में बताया। ये बहुत ही दुखद है। रॉबर्ट ने थिएटर, टीवी और फिल्मों में करीब 70 साल तक काम किया।’
ये भी पढ़े: बड़ी ख़बर: राज्यसभा में भी बीजेपी का बजा डंका, कांग्रेस को पीछे छोड़ बनी सबसे बड़ी पार्टी
हार्डी ने फिल्म ‘हैरी पॉटर’ में कॉरनेलियस फज का किरदार निभाया था, जो जादू का महारथी था। हार्डी के बच्चे एमा, जस्टिन और पॉल ने अपने बयान में कहा, ‘पापा बहुत अच्छे कलाकार थे। उन्हें म्यूजिस से प्यार था और लिटरेचर के चैंपियन थे।’ हार्डी को एक्टिंग में योगदान के ‘CBE’ अवॉर्ड भी मिल चुका है।
हार्डी ने करीब 6 फिल्मों में ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर विंसटन चर्चिल का किरदार निभाया था। इतना ही नहीं उन्होंने चर्चिल के अलावा कई फिल्मों में यूएस प्रेसिडेंट फ्रैंकलिन डी रूसवेल्ट का रोल भी किया था।