नहीं जानता होगी कोई कुँवारी लडकियों के मन में सेक्स को लेकर ये बात, सोचती है कुछ खास..

लड़कियों के शादी से पहले कई ख्वाब होते है। अब तक ऐसा माना जाता है कि भारतीय युवतियां शादी से पहले शॉपिंग को लेकर काफी उत्साह में रहती हैं, लेकिन इस मिथक को एक ताजा स्टडी ने तोड़ दिया है। स्टडी के मुताबिक, अब युवतियां शादी से पहले सेक्सी अंतर्वस्त्र को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित रहने लगी हैं।

स्टडी में शामिल महिलाओं ने बताया कि सेक्सी अंतर्वस्त्र को पहनकर अपने पार्टनर के सामने जाने में उन्हें ज्यादा बेहतर लगता है। ज्यादातर नई नवेली दुल्हनों ने बताया कि सेक्सी अंतर्वस्त्र देखकर पति के साथ बिताए पल ज्यादा खास हो जाते हैं।
जानें कैसा सेक्स लोगों को बना देता है एड्स का शिकार
इस स्टडी के मुताबिक, युवतियां अब शादी की पहली रात में पति से मिलने वाले खास तोहफों में सेक्सी अंतर्वस्त्र को पाकर ज्यादा उत्साहित महसूस करती हैं। शादी से पहले होने वाली बैचलर्स पार्टी में भी सेक्सी अंतर्वस्त्र को युवतियों की ओर से पहली पसंद बताया गया है।
सेक्सी अंतर्वस्त्र की चाहत के पीछे एक वजह ऑनलाइन शॉपिंग को भी बताया जाता है। इसकी मदद से युवतियां शादी से पहले अपने पसंद के अंतर्वस्त्र खरीदना पसंद करती हैं।