नशे में धुत शख्स ने बाघ को समझ लिया कुत्ता, देसी ठर्रा पिलाने की कोशिश भी की

अब वीडियो इतना रियल लग रहा था कि लोग सच में भरोसा करने लगे कि शायद यह किसी टाइगर रिजर्व का सीसीटीवी फुटेज है। कई लोगों ने इसे पेंच टाइगर रिजर्व का बताया और शेयर करते हुए लिखा, “देखो, इंसान ने हद कर दी।”

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। अब जरा सोचिए अगर कोई शख्स नशे में बाघ को शराब पिलाने की कोशिश करे तो? सुनने में अजीब लगता है न? लेकिन हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हुआ। दावा किया गया कि मध्य प्रदेश में एक नशे में धुत आदमी जंगल में पहुंच गया और वहां उसने बाघ को दारू ऑफर कर दी। बात यहीं खत्म नहीं हुई, उसने बाघ को कुत्ता समझकर उसके सिर पर हाथ भी फेरने लगा। हालांकि, आपको बता दें कि यह एक एआई वीडियो है, जो काफी रियल लग रहा है। तो आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अब वीडियो इतना रियल लग रहा था कि लोग सच में भरोसा करने लगे कि शायद यह किसी टाइगर रिजर्व का सीसीटीवी फुटेज है। कई लोगों ने इसे पेंच टाइगर रिजर्व का बताया और शेयर करते हुए लिखा, “देखो, इंसान ने हद कर दी।” लेकिन जब फैक्ट-चेकिंग हुई तो सच्चाई कुछ और ही निकली।

एआई वीडियो को असली समझ बैठे लोग

असल में ये पूरा वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से बनाया गया था। न कोई नशे में धुत आदमी था और न कोई बेचारा बाघ। यह बस एक क्रिएटेड वीडियो था, जिसे इतना रियल दिखाया गया कि हर कोई धोखा खा गया। एक्सपर्ट्स ने भी साफ कर दिया कि यह पूरी तरह से एआई जनरेटेड कंटेंट है, जिसे असली जैसा दिखाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

एआई वीडियो भी देखने में लगा रियल

अब एआई का खेल इतना बढ़ चुका है कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है। वीडियो के हर फ्रेम में ऐसा लग रहा था कि सब कुछ हकीकत में हो रहा है। आदमी की चाल, बाघ का रिएक्शन, यहां तक कि कैमरे का एंगल भी बिलकुल नेचुरल दिख रहा था। शायद यही वजह थी कि लोगों ने आंख मूंदकर भरोसा कर लिया।

लोगों ने वीडियो पर दिए मजेदार रिएक्शंस

अब जब सच्चाई सामने आई, तो इंटरनेट पर लोगों ने खूब मजेदार रिएक्शन दिए। किसी ने लिखा, “राजू की शराब इतनी स्ट्रॉन्ग थी कि बाघ भी दोस्त बन गया।” तो किसी ने मस्ती में कहा, “एआई अब इंसानों से भी ज्यादा रियल लगने लगा है।” एक यूजर ने तो यह तक पूछ लिया, “भाई कौन सा एआई टूल था ये? हमें भी चाहिए।” यह मामला एक बड़ी सीख छोड़ गया। अब सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो देखें, उस पर तुरंत भरोसा न करें। क्योंकि एआई के इस जमाने में जो दिख रहा है। वो जरूरी नहीं कि सच ही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button