नवाज शरीफ परिवार ने घोटाले के आरोप में हिरासत में बंद शाहबाज शरीफ से की मुलाकात

पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों ने यहां राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के कार्यालय में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शाहबाज शरीफ से उनकी गिरफ्तारी के बाद दूसरी बार मुलाकात की. आपको बता दें कि शाहबाज शरीफ 1400 करोड़ रुपये के आशियाना आवास घोटाला मामले में 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो, लाहौर की हिरासत में हैं.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार नवाज ने अपने पूरे परिवार के साथ एनएबी कार्यालय जाकर शाहबाज शरीफ से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ हमजा शाहबाज, नुसरत शाहबाज और परिवार के अन्य सदस्य भी थें. नवाज परिवार के सारे सदस्य शनिवार को एक घंटे से ज्यादा देर तक शाहबाज शरीफ के साथ रहें.
US-चीन के बीच ट्रेड वॉर, ट्रंप ने कहा- अनुचित व्यापार प्रथाओं के खिलाफ की सख्त कार्रवाई
पांच अक्टूबर को शाहबाज की गिरफ्तारी के बाद उनसे परिवार के सदस्यों की यह दूसरी भेंट थी. इससे पहले शरीफ परिवार के सदस्य उनसे सात अक्टूबर को मिले थे. सूत्रों के हवाले से अखबार की खबर में कहा गया है कि शनिवार की मुलाकात शाहबाज के स्वास्थ्य को लेकर थी. वैसे इस मुलाकात के दौरान उपचुनाव की स्थिति पर दोनो भाईयों के बीच चर्चा हुई.