नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले किया शव जब्त

सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हुई है। पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिली है कि मृतका के ससुराल वाले रात के समय जल्दी-जल्दी उसका दाह संस्कार कर रहे थे। किसी ने इसकी सूचना सोनवर्षा कचहरी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का नाम आंचल कुमारी है, वह अमरपुर गांव वार्ड 03 की रहने वाली है और मिथलेश कुमार उर्फ उजरा की 21 साल की पत्नी है।
मौके से सभी लोग भागे
पुलिस को देखकर ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। मृतका का शव अमरपुर गांव के रामकुमार ठाकुर के खेत से रात करीब एक बजे पुलिस ने बरामद किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के माता-पिता दूसरे प्रांत में रहते हैं। मृतका के पति सलून चलाते हैं और परिवार का पालन-पोषण करते हैं। गुरुवार रात उसकी संदिग्ध मौत हुई। इसके बाद ससुराल वाले रात के अंधेरे में उसका दाह संस्कार करने लगे। जब ग्रामीणों को इसकी खबर लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही सभी लोग भाग गए।
सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के मायके वालों को भी सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। परिजन जब आएंगे तभी पूरे मामले की जानकारी मिल पाएगी