नवरात्रि के मौके पर कैसे हों तैयार? महिलाओं से लेकर पुरुषों के काम आएंगे ये टिप्स

अगर आप भी नवरात्रि के पहले दिन अलग और पारंपरिक दिखना चाहते हैं, तो यहां दिए जा रहे कुछ आसान और असरदार फैशन व ग्रूमिंग टिप्स को फॉलो करें।

22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है, जिसका हिंदू धर्म में काफी महत्व माना जाता है। ये त्योहार सिर्फ पूजा-पाठ का पर्व नहीं है, बल्कि ये आत्मिक और बाहरी दोनों तरह से खुद को संवारने का भी अवसर है। इन नौ दिनों मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।

इस दिन मां दुर्गा के दर्शन के लिए मंदिर भी जाते हैं। बात जब मां दुर्गा की पूजा की हो रही है, ऐसे में पुरुष और महिलाएं दोनों के लुक का खास होना तो बनता है। अगर हर कोई इस दिन अपने पहनावे और लुक को थोड़ा खास बना ले, तो न सिर्फ उनपर देवी की कृपा बनी रहेगी, बल्कि आपके सादगी भरे अंदाज की भी खूब चर्चा होगी।

अगर आप भी नवरात्रि के पहले दिन अलग और पारंपरिक दिखना चाहते हैं, तो यहां दिए जा रहे कुछ आसान और असरदार फैशन व ग्रूमिंग टिप्स को फॉलो करें।

महिलाओं के लिए स्टाइल टिप्स:

पहनें पारंपरिक परिधान
पूजा के मौके पर आप एथनिक आउटफिट जैसे साड़ी या सूट ही पहनें। इसे पहनते समय ध्यान रखें कि ये ज्यादा भारी न हो, वरना पूजा के समय आपको दिक्कत हो सकती है। चाहे तो सफेद या हल्के रंग की सिल्क, कॉटन या चिकनकारी कुर्ती चुनें। शिफॉन फैब्रिक की साड़ी भी एक बेहतर विकल्प है।

मिनिमल हो ज्वेलरी
तैयार होते समय इस बात का ख्याल रखें कि ज्यादा भारी ज्वेलरी पूजा में आपको असहज कर सकती है। इसलिए बस कानों में हल्के ईयररिंग्स के साथ गले में हल्का चोकर पहनें। उंगलियों में एक अंगूठी और हाथों में चूड़ियां आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती हैं।

मेकअप और हेयर स्टाइल
पूजा में खुले बाल आपको परेशान करेंगे। ऐसे में बालों में या तो बन बना लें। अगर बन नहीं बनाना चाहती हैं तो पोनीटेल बना लें। इसके अलावा अपने लुक के हिसाब से मेकअप का चयन करें। अगर हमारी राय मानेंगी तो न्यूड मेकअप के साथ जाएं, क्योंकि एक तो वो आजकल ट्रेंड में है, दूसरा पूजा के लिए न्यूड मेकअप सही माना जाता है।

पुरुषों के लिए स्टाइल टिप्स

ऐसा हो आउटफिट
पुरुषों के पास आउटफिट के ज्यादा विकल्प नहीं होते हैं। ऐसे में आप चाहें तो कुर्ता-पायजामा कैरी करें। यदि पायजामा कैरी करने का मन नहीं है तो कुर्ते के साथ आप धोती भी पहन सकते हैं। धोती-कुर्ता भारतीय परिधान है, जिसे पूजा-पाठ में पहनना अच्छा माना जाता है।

ग्रूमिंग पर दें ध्यान
पूजा में हमेशा नहा-धो कर जाएं। नहाने के पहले अपने नाखूनों को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके साथ-साथ अपने बालों को अच्छी तरह से सेट कर लें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे। अगर बाल और दाढ़ी सेट नहीं होंगे, तो आप भी अजीब दिखेंगे।

फुटवियर हों ऐसी
पूजा में जाने के लिए कभी भी सैंडल या जूते नहीं पहनें। इस दौरान आपको ऐसे फुटवियर पहनने चाहिए, जिसे उतारने के लिए आपको अपने हाथों का इस्तेमाल न करना पड़े। ऐसे में आप मंदिर जाने के बाद आपके हाथ गंदे नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button