नरेला में फैक्टरी में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप

बाहरी दिल्ली के नरेला भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में आज भीषण आग लग गई। फैक्टरी नंबर बी-2568 में लगी इस आग ने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता को देखते हुए, घटना स्थल पर एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग ने और कुछ ही देर में इसने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्टरी की तीनों मंजिलों पर आग फैल गई, जिससे भारी नुकसान की आशंका है। आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थीं, जिन्हें दूर से भी देखा जा सकता था।
जब आग लगी, तब फैक्ट्री में मज़दूर मौजूद थे, लेकिन वे किसी तरह बचकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। आग बुझाने की कोशिश में एक दर्जन से ज़्यादा फायर टेंडर लगे हुए हैं।





