नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2’ हुई रिलीज

नंदमुरी बालकृष्ण की मच अवेटेड फिल्म ‘अखंडा 2: थांडवम’ अपने रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में थी। तेलुगु सिनेमा की मेगा-एक्शन फिल्म 12 दिसंबर यानी आज दुनिया भर के थिएटर्स में बड़े पैमाने पर रिलीज हो गई है। निर्देशक बोयापति श्रीनु और बालकृष्ण की यह चौथी कोलैबोरेशन है और यही वजह है कि फैंस में एक्साइटमेंट साफ तौर पर नजर आ रही थी। फिल्म को देखने के बाद लोगों की इस पर क्या कुछ प्रतिक्रिया है, चलिए जानते हैं।
‘अखंडा 2 थांडवम’ पर लोगों का रिएक्शन
एक्स पर नेटिजन्स की मानें तो फिल्म की ओपनिंग ही इतनी दमदार है कि थिएटर में तालियों और सीटियों की गूंज थमती नहीं। एक यूजर ने लिखा कि बालकृष्ण की स्क्रीन प्रेजेंस इस बार और भी आक्रामक और प्रभावशाली है। वहीं कई यूजर्स ने इसे रोंगटे खड़े करने वाली फिल्म बताया। एक यूजर ने लिखा- एक्शन कोरियोग्राफी इस बार पहले भाग की तुलना में कहीं ज्यादा क्रिस्प और तीव्र है। डायलॉग्स भले ही सरल रखे गए हों, लेकिन उनकी डिलीवरी बालकृष्ण अपने खास अंदाज में ऐसा पेश करते हैं कि हर सीन में एनर्जी महसूस होती है।
फिल्म की स्टारकास्ट
14 रील्स प्लस और आईवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म पहली किस्त की कहानी को आगे बढ़ाती है। सिनेमैटोग्राफर सी रामप्रसाद की कैमरा वर्क और थमन एस के बैकग्राउंड स्कोर ने फिल्म की ऊर्जा को कई गुना बढ़ा दिया है। एडिटिंग तम्मीराजू ने संभाली है जबकि प्रोडक्शन डिज़ाइन एएस प्रकाश का है। कास्ट में बालकृष्ण के साथ हर्षाली मल्होत्रा, संयुक्ता मेनन, आदी पिनिसेट्टी और कबीर दुहन सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
वीकेंड पर धमाका करने को तैयार
5 दिसंबर से टलकर 12 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म पहले ही वीकेंड में शानदार ओपनिंग करने को तैयार दिख रही है। शुरुआती रिएक्शन्स ने साफ कर दिया है कि ‘अखंडा 2: थांडवम’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बालकृष्ण फैंस के लिए एक जश्न बनने जा रही है।





