इस एक्ट्रेस को है धोनी की बायोपिक में न होने का इंतजार…
एक्ट्रेस लक्ष्मी राय को उम्मीद है कि जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘एमस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनका जिक्र बिल्कुल भी नहीं होगा। धोनी की इस फिल्म में उनकी पहली गर्लफ्रेंड प्रियंका का जिक्र है।
फिल्म की रिलीज नजदीक है तो चेन्नई की रहने वाली लक्ष्मी राय और धोनी के अफेयर के किस्से फिर चर्चा में आ गए हैं। एक जमाने में इन दोनों के इश्क की खूब खबरें आई थीं। लक्ष्मी का कहना है ‘यह आश्चर्यजनक है कि लोग बेवजह मेरे अतीत के बारे में बात कर रहे हैं। जबकि मैं और धोनी दोनों ही अागे बढ़ चुके हैं, लग रहा है कुछ लोग अभी भी वहीं अटके हैं। इस बात को खत्म हुए आठ बीत चुके हैं।’
बता दें कि 2008 में राय और धोनी की डेटिंग की खबरें उड़ी थीं। यह आईपीएल के दौरान की बात है। वे बताती हैं ‘मैं टीम की ब्रांड एम्बेसेडर थीं। चूंकि वो टीम का हिस्सा थे इसलिए हम लगभग सालभर तक साथ रहे थे। हमने एक-दूसरे को कभी कोई कमिटमेंट नहीं दिया और ना ही कभी शादी के बारे में सोचा। इसलिए भी बुरा लग रहा है कि लोग अभी तक क्यों इस बारे में बात कर रहे हैं।’
वे कहती हैं ‘मैं उम्मीद करतीी हूं कि हमारा जिक्र फिल्म में नहीं होगा। वैसे मैंने इसकी इजाजत भी नहीं दी है और मांगी भी नहीं गई।’ लक्ष्मी के बाद ही 2010 में धोनी ने साक्षी रावत से शादी की थी।