धूप में भी चार्ज हो जाएगा ये पॉवरबैंक, कीमत मात्र…

UIMI टेक्नोलॉजी ने एक ऐसा पॉवरबैंक लॉन्च किया है जो सोलर एनर्जी से चार्ज हो जाएगा. इस पॉवरबैंक को बिजली से तो चार्ज कर ही लिया जाएगा साथ ही सोलर एनर्जी से भी चार्जिंग पूरी हो सकेगी. कंपनी ने इसकी कीमत 599 रुपये रखी है.

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्मार्टफोन्स

अब फेसबुक पर किसी दूसरे की पोर्न फोटोज़ डालने वालों की आएगी शामत

ये वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ जैसे कई फीचर्स से लैस है. UIMI ने U3 सोलर पावरबैंक के बाद इसका छोटा पॉवरबैंक U3 मिनीलॉन्च किया है.

UIMI U3 मिनी को बिजली के साथ-साथ सूरज की रोशनी से भी चार्ज किया जा सकेगा. यूजर्स को इसमें टॉर्च पैनल भी मिलेगा. इसका वजन काफी हल्का है, ये केवल 150 ग्राम का है. इसका छोटा डिजाइन इसे आकर्षक बनाता है.

UIMI की तरफ से आए बयान में कंपनी ने बताया कि U3 मिनी को रबर और प्लास्टिक फिनिश से तैयार किया गया है जो इसे वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाने के साथ-साथ बेहद मजबूती देता है. इसकी बैटरी 4000mAh की है जो बिना ओवरहीटिंग के ही किसी फोन को 1-2 बार चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें बैटरी इंडिकेटर लाइट्स भी दिए गए हैं.

इसे ई-कॉमर्स वेबासइट्स से खरीदा जा सकता है.

 

Back to top button