‘धुरंधर’ के वायरल सॉन्ग ‘Fa9la’ पर इस खूंखार विलेन ने किया डांस

‘धुरंधर’ का गाना Fa9la इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हर कोई इस गाने पर डांस करते हुए अपनी रील बना रहा है। अब बॉलीवुड के एक खूंखार विलेन ने भी ‘Fa9la’ गाने पर डांस किया है।

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए हैं। फिल्म के सीन, गाने और डायलॉग काफी वायरल हैं। इस बीच अक्षय खन्ना पर फिल्माए गए फिल्म के गीत ‘Fa9la’ का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस गाने पर अक्षय खन्ना का डांस स्टेप काफी वायरल हो रहा है। इस बीच अब बॉलीवुड के खूंखार विलेन में शामिल रंजीत ने भी ‘Fa9la’ गाने पर डांस किया है।

रंजीत ने किया ‘Fa9la’ गाने पर डांस
रंजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘Fa9la’ पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रंजीत हरे रंग के आउटफिट में अपने पारंपरिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर मस्ती में ‘धुरंधर’ के गाने पर डांस कर रहे हैं। वो अपने मफलर को हिला-हिलाकर गाने पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने इस डांस के पीछे की वजह भी बताई है।

पोती के कहने पर किया डांस
वीडियो को शेयर करते हुए रंजीत ने बताया कि आखिर क्यों वो इस गाने पर डांस कर रहे हैं। दरअसल, ये मौका उनकी छह साल की पोती दीया के जन्मदिन का था। पोती के कहने पर ही रंजीत इस गाने पर थिरके। कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘लड़किया तो हमेशा मुझे नाचती ही रहती है। अब देखो मेरी 6 साल की पोती दीया ने क्रेजी बनकर अपने बर्थडे पर डांस कराया और मुझे बहुत पसंद आया। आप लोग भी बच्चों के साथ ऐसा ही करो, फिट रहोगे।’

आखिरी बार ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे रंजीत
काम की बात करें तो रंजीत को आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में थे, जबकि संजय दत्त, फरदीन खान और कई अन्य सितारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए है ‘धुरंधर’
सच्ची घटनाओं से प्रेरित रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है। फिल्म ने 10 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 364.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 552.70 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस स्पाई-थ्रिलर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button