धुंध के कारण जींद-कैथल मार्ग पर भीषण सड़क हादसा

हरियाणा में सर्दियों की घनी धुंध एक बार फिर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनी। जींद-कैथल मार्ग पर कंडेला गांव के पास शुक्रवार सुबह एक स्कूल बस, हरियाणा रोडवेज की बस और एक ट्रक आपस में टकरा गए।
जींद में शनिवार सुबह घनी धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। कंडेला गांव के पास दृश्यता बेहद कम होने से दो बसों और तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। हालांकि गनीमत रही कि रोडवेज बस और स्कूल बस में सवार सभी यात्री व बच्चे सुरक्षित रहे। हादसे में एक ट्रक चालक के घायल होने की सूचना है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय क्षेत्र में धुंध इतनी अधिक थी कि दृश्यता 10 मीटर से भी कम रह गई थी। इसी दौरान कंडेला के पास सड़क पर पहले दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक सड़क पर खड़े हो गए। पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस समय पर ट्रकों को नहीं देख सकी और उनसे टकरा गई। इसके बाद सड़क पर वाहनों की भीड़ लग गई और यातायात बाधित हो गया।
इसी बीच दालमवाला पब्लिक स्कूल की बस भी मौके पर पहुंची। धुंध और आगे खड़े वाहनों के कारण चालक को स्थिति का अंदाजा नहीं हो पाया और स्कूल बस सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे के समय स्कूल बस में बच्चे सवार थे, लेकिन चालक की सूझबूझ और कम गति होने के कारण बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
हादसे में एक ट्रक चालक को चोटें आईं, जिसे आसपास के लोगों की मदद से तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका।





