धर्मेंद्र का डांस, देव आनंद का स्टाइल और गोविंदा का अंदाज

वीडियो की शुरुआत में एक नन्हा बच्चा दिखाई देता है, जिसने खुद को धर्मेंद्र की तरह तैयार किया है। उसने वही आउटफिट, वही हेयरस्टाइल और वही एक्सप्रेशन कॉपी किए हैं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देखकर हर किसी का दिल खुश हो जा रहा है। इस वीडियो में कोई बड़ा सेलिब्रिटी या बड़ा डांसर नहीं, बल्कि कुछ छोटे-छोटे बच्चे नजर आते हैं, जो पुराने जमाने के दिग्गज फिल्मी सितारों की एक्टिंग और उनकी खास स्टाइल को बेहद शानदार तरीके से कॉपी कर रहे हैं। वीडियो इतना प्यारा और एनर्जेटिक है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि इसे देखकर उन्हें नब्बे का दौर फिर से याद आ गया है, जब फिल्मों में एक अलग ही चमक और मासूमियत दिखाई देती थी। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में एक नन्हा बच्चा दिखाई देता है, जिसने खुद को धर्मेंद्र की तरह तैयार किया है। उसने वही आउटफिट, वही हेयरस्टाइल और वही एक्सप्रेशन कॉपी किए हैं। बच्चा सुपरहिट गाने ‘वो मेनू प्यार करती है’ पर डांस करता है और उसके हाव-भाव इतने कमाल के हैं कि कुछ पल के लिए लगता है जैसे पुराने जमाने का धर्मेंद्र आपके सामने ही खड़ा हो। बच्चे की मासूमियत और जोश देखकर लोगों का मन खुश हो जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग इस बच्चे की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि इतनी छोटी उम्र में इतना टैलेंट देखना काफी अच्छा है।
अभिनेता धर्मेंद्र की तरह डांस करता है ये बच्चा
इसके बाद वीडियो में उसी बच्चे का एक और अवतार दिखता है, लेकिन इस बार वह देव आनंद बनकर एंट्री लेता है। उसने बिल्कुल देव साहब के अंदाज़ में मुस्कुराहट, सिर हिलाने का स्टाइल और चलने का तरीका पकड़ लिया है। वह उनके मशहूर गाने ‘ये दिल ना होता बेचारा, कदम ना होते आवारा’ पर डांस करता नजर आता है। बच्चे की बॉडी लैंग्वेज और उसके चेहरे पर जो उसी दौर वाली मासूम मुस्कान है, उसे देखकर लोग दंग रह गए। कई लोगों ने कमेंट करके लिखा कि “इस बच्चे ने तो देव आनंद की आत्मा पकड़ ली है।”
गोविंदा के अंदाज में भी करता है डांस
तीसरे सीन में माहौल पूरी तरह बदल जाता है क्योंकि अब वीडियो में गोविंदा वाला रंग जमता है। बच्चा गोविंदा के फंकी और जोशीले अंदाज में नजर आता है। वह गाने ‘कसम से, कसम से, आशिकी है तुमसे’ पर पूरी एनर्जी के साथ डांस करता है। उसकी लचक, स्टेप्स और एक्सप्रेशन इतने शानदार हैं कि कुछ समय के लिए ऐसा महसूस होता है जैसे असली गोविंदा स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हों। बच्चे की कॉमिक टाइमिंग और डांस मूव्स देखकर लोग हंस भी रहे हैं और ताली भी बजा रहे हैं।





