द्वारका में बनेगा आइस स्केटिंग रिंक, एलजी ने किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने द्वारका सेक्टर-23 में इंटरनेशनल लेवल का सरकारी आइस स्केटिंग रिंक बनाने का शिलान्यास किया। यह रिंक भारत में शीतकालीन खेलों के लिए नई राह खोलेगा और फिट इंडिया मूवमेंट को और आगे बढ़ाएगा।

एलजी सक्सेना ने कहा कि यह प्रोजेक्ट दिल्ली के साथ भारत के खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित होगा। सालभर प्रैक्टिस करने का मौका मिलने से खिलाड़ी विंटर ओलंपिक और एशियन विंटर गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट में दमखम दिखा सकेंगे। करीब 4200 वर्ग मीटर में बनने वाले इस रिंक में 60 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा ओलंपिक आकार का ट्रैक होगा।

यहां लोग आइस स्केटिंग के साथ आइस हॉकी और कर्लिंग जैसे खेल भी खेल पाएंगे। रिंक में खाने-पीने की सुविधा, चोटिल खिलाड़ियों के लिए रिहैब रूम और खेल से जुड़ी चीजाें की दुकान भी होगी। काम मई 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

डीडीए अभी दिल्ली में 18 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, चार मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और तीन गोल्फ कोर्स चला रहा है। अब यह नया आइस स्केटिंग रिंक जुड़ने से दिल्ली की खेल सुविधाओं को और मजबूती मिलेगी। द्वारका में देश का सबसे बड़ा 18-होल गोल्फ कोर्स और एक आधुनिक स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनकर तैयार है। आने वाले समय में दो और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तैयार होंगे।

द्वारका को मिलेगा नया रंग-रूप
खेलों के साथ-साथ डीडीए द्वारका को एक आधुनिक और सस्टेनेबल उप-शहर के रूप में विकसित कर रहा है। यहां किफायती से लेकर प्रीमियम फ्लैट्स, चौड़ी सड़कें, सामुदायिक केंद्र और सीवेज ट्रीटमेंट जैसी आधुनिक सुविधाएं बनाई जा रही हैं। जल्द ही 200 एकड़ में फैला भारत वंदना पार्क भी लोगों के लिए खुल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button