दौड़ते ट्रोले के हुए ब्रेक फेल, आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत

विराटनगर (जयपुर)। जयपुर के विराटनगर बस स्टैंड पर एक अनियंत्रित ट्रोले ने एक के बाद एक आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई तथा 20 लोग गंभीर घायल हो गए। बेकाबू ट्रोला एक कंटेनर से टकराकर रुक गया।

जानिए क्या है मामला …
– एक ट्रोला नेशनल हाईवे 248 ए पर जयपुर से अलवर जा रहा था। विराटनगर बस स्टैंड से गुजरने के दौरान ट्रोले के ब्रेक फेल हो गए। इससे ट्रेलर बेकाबू हो गया।
ये भी पढ़े: बेटे की लाश के साथ रातभर मुर्दाघर में बंद रही मां, पिता बैठा रहा बाहर
– बेकाबू ट्रोले ने वहां खड़ी एक कार को टक्कर मारी। इसके बाद सवारियों से भरी जीप फिर एक मारूति कार को टक्कर मारी। इसके बाद एक सवारी गाड़ी और एक बाइक को रौंदता हुआ ट्रोला आगे चला गया।
– तभी सामने से तमिलनाडु नंबर का एक कंटेनर आ गया जिससे टकराकर ट्रोला रुक गया।
मची अफरा-तफरी
– ट्रोले के इतने वाहनों को टक्कर मारने से वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 21 लोग घायल
हो गए। एक जीप तो पूरी टूट गई।
– लोगों ने घायलों को विराटनगर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चार को शाहपुरा रेफर कर दिया गया।
हो गए। एक जीप तो पूरी टूट गई।
– लोगों ने घायलों को विराटनगर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चार को शाहपुरा रेफर कर दिया गया।
एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
– अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल अरविंद पुत्र जगदीश बुनकर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
– अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल अरविंद पुत्र जगदीश बुनकर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
– बाद में कुछ घायलों को जयपुर के एमएमएस रेफर कर दिया गया।