दौसा पुलिस का ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान…

फिट इंडिया मिशन के तहत दौसा में रविवार को संडे ऑन साइकिल रैली निकाली जा रही है। दौसा पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पुलिस के अधिकारी, थानाधिकारी, पुलिसकर्मी, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र और स्कूली छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

दौसा पुलिस द्वारा ‘फिट इंडिया मिशन’ के तहत आमजन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु “संडे ऑन साइकिल” अभियान का आयोजन 24 अगस्त को किया जा रहा है। यह अभियान सुबह 7:45 बजे कोतवाली से शुरू होकर पुलिस लाइन पर समाप्त होगा।

पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को शारीरिक फिटनेस के महत्व के प्रति जागरूक करना, योग और व्यायाम को उनके दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना, और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। साइकिलिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह प्रदूषण कम करने और यातायात के दबाव को भी घटाने में मदद करती है।

‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान के अंतर्गत सुबह 6 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड में योग सत्र होगा, इसके बाद जुम्बा और रोप स्किपिंग की जाएगी। इसके बाद सवेरे 7:45 बजे साइकिल रैली शुरू होगी, जो कोतवाली से सोमनाथ चौराहा और कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए पुलिस लाइन पर संपन्न होगी। इस अभियान में जिला पुलिस के अधिकारी, थानाधिकारी, पुलिसकर्मी, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र और स्कूली छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

एसपी राणा ने जिले के सामाजिक संगठनों, साइकिल क्लबों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी साइकिल के साथ सुबह 6 बजे पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर इस पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button