दो युवकों ने Twitter की ये ‘कमी’ पकड़कर कर दिया 35 हजार कैरेक्टर में ट्वीट

जर्मनी के दो युवकों ने ट्विटर के 140 कैरेक्टर की लिमिट को तोड़ते हुए 35 हजार कैरेक्टर में ट्वीट किया है। इस ट्वीट के बाद ट्विटर के साथ दुनियाभर के यूजर्स हैरान हैं। वहीं ट्विटर ने 35 हजार कैरेक्टर वाले इस ट्वीट को हटा दिया है। साथ ट्वीट करने वाले दोनों यूजर्स के अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया, हालांकि थोड़ी देर बाद उनका अकाउंट एक्टिव भी हो गया। आइए जानते हैं युवकों ने यह कमाल कैसे किया?

दो युवकों ने Twitter की ये 'कमी' पकड़कर कर दिया 35 हजार कैरेक्टर में ट्वीटजर्मनी के इन युवकों ने किया यह कमाल

यह कारनामा जर्मनी के दो युवकों ने किया है जिनका ट्विटर हैंडल @Timrasett और @HackneyYT है। वहीं इस ट्वीट के बाद ट्विटर ने कहा है कि इस बग को फिक्स कर लिया गया है। बता दें कि ट्विटर 140 कैरेक्टर के बाद फिलहाल 280 कैरेक्टर में ट्वीट की टेस्टिंग कर रहा है। वहीं फीचर फिलहाल 380 मिलियन यूजर्स के लिए एक्टिव है।

अब ऐसा नहीं हो सकता है
दरअसल ट्विटर पर यूआरएल काउंट नहीं होता है और इसी का फायदा उठाते हुए इन दोनों युवकों ने 35 हजार कैरेक्टर में ट्वीट किया है। युवकों ने ट्वीट के पहले “www.” और अंत में “.com” लिखकर ट्वीट किया। ऐसे में ट्विटर ने इस यूआरएल समझ लिया, हालांकि अब ऐसा नहीं हो सकता है।

 
Back to top button