दोस्त ने शराब पीने से किया मना तो दोस्तों ने मिलकर कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला…

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां कथित रूप से शराब नहीं पीने के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान अरशद खान के रूप में हुई है.
स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि अरशद खान की पत्नी के अनुसार, उसके पति के तीन दोस्त जुलेकर, रिजवान और लुकमान बीते 7 जनवरी को फरीदाबाद स्थित घर आए थे. तीनों ने अरशद खान को पिकनिक पर चलने के लिए कहा. इसके बाद अरशद खान अपने दोस्तों के साथ ऑडी कार से पिकनिक मनाने के लिए बाहर चला गया. खास बात यह है कि पिकनिक पर जाने के लिए अरशद ने अपने दोस्त शाहरुख खान से यह ऑडी कार उधार ली थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देर शाम तक ऑडी रिटर्न नहीं करने पर शाहरुख ने उसे फोन किया और कार वापस करने के लिए कहा. फोन पर अरशद ने शाहरुख को बताया कि उसके दोस्त उसे शराब पीने को मजबूर कर रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. बात करते समय अरशद काफी डरा हुआ था. ऐसे में अरशद की सहमी हुई आवाज सुनकर, शाहरुख ने उसके छोटे भाई गुलाब को इसके बारे में जानकारी दी. फिर गुलाब ने अरशद को फोन किया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. इसके बाद अरशद के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की.
यह भी पढ़ें: असम की 12 साल की तीरंदाज शिवांगिनी लापरवाही से घायल हुई
अरशद का शव सुशांत लोक में मिला
शिकायत के आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. अगले दिन 8 जनवरी को अरशद का शव सुशांत लोक में मिला. वहीं, ऑडी कार शव से कुछ सौ मीटर की दूरी पर खड़ी थी. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि जब पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो एक फेसबुक पोस्ट ने सारे राज खोल दिए. इस पोस्ट में अरशद अपने तीनों दोस्त और ऑडी कार के साथ था. इसी पोस्ट के माध्यम से पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मोबाइल फोन भी ले गए
बोकन ने कहा कि तीनों आरोपी अरशद का मोबाइल फोन भी ले गए थे, जिसे उन्होंने सुशांत लोक इलाके में एक नाले में फेंक दिया था. बोकन ने कहा कि दो अन्य भी अपराध में शामिल हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.