दोस्तों के साथ इन जगहों पर घूम कर बनाये यादगार

सावन का समय चल रहा हैं और ऐसे समय में चारों ओर हरियाली ही हरियाली छाई रहती हैं। ऐसे समय में घर पर बैठकर बोर होने से अच्छा हैं अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाया जाए और सावन के इन खूबसूरत दिनों का मजा लिया जाए। इस मौसम में प्रकृति के नजारे और भी खूबसूरत हो जाते हैं। तो घूमने के लिए ऐसी जगह का चुनाव किया जाना चाहिए जिसको देखकर मन प्रफुल्लित हो उठें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जिनका आप सावन के इन खूबसूरत दिनों में मजा ले सकें। तो आइये जानते हैं उन जगहों के बारे में।

* कोडाइकनाल, तमिलनाडु 

तमिलनाडु के दिनदीगुल की खूबसूरत पहाड़ियों में बसा कोडाइकनाल यहां का एक मनमोहक पर्वतीय स्थल है। चारों तरफ फैली हरियाली और सुंदर नजारे मानसून में और सुहावने हो जाते हैं। अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसे अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

* मुन्नार, केरल 

मानसून में केरल की सुंदरता देखते ही बनती है और इसी के साथ इसके आसपास के इलाकों के नजारे भी दिल को खुश करने के लिए काफी होते हैं। चारों तरफ फैली हरियाली आंखों को सुकून देने के साथ मन को ताजगी से भी भर देती है।

places to visit in india,places to visit in india during sawan,sawan 2018 ,कोडाइकनाल, तमिलनाडु, मुन्नार, केरल , जीरो, अरुणांचल प्रदेश , मालशेज घाट, महाराष्ट्र , उदयपुर, राजस्थान , उदयपुर, राजस्थान, माजुली, असम,सावन,सावन 2018

* जीरो, अरुणांचल प्रदेश 

वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल इस टॉउन को अरुणांचल प्रदेश की सबसे सुंदर जगहों में से एक माना जाता है। इसके खूबसूरत नजारों को देखने के लिए मानसून से अच्छा टाइम और कोई नहीं हो सकता।

* मालशेज घाट, महाराष्ट्र

मालशेज घाट महाराष्ट्र के पुणे जिले के पश्चिमी घाटों की श्रेणी में स्थित एक प्रसिद्ध घाट है। यह स्थान अपनी अनगिनत झीलों, चट्टानी पर्वतों के लिए जाना जाता है।

places to visit in india,places to visit in india during sawan,sawan 2018 ,कोडाइकनाल, तमिलनाडु, मुन्नार, केरल , जीरो, अरुणांचल प्रदेश , मालशेज घाट, महाराष्ट्र , उदयपुर, राजस्थान , उदयपुर, राजस्थान, माजुली, असम,सावन,सावन 2018

* उदयपुर, राजस्थान 

उदयपुर, उत्तरी भारत का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल माना जाता है। इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है। अरावली पहाड़ी पर बसे इस शहर का नजारा बारिश की बूंदें और भी बढ़ा देती हैं।

* माजुली, असम 

असम के जोरहाट जिले में दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है माजुली सदियों से सांस्कृतिक केंद्र रहा है लेकिन अब यह अपना वजूद खोता जा रहा है। अगर आप ऐसी जगहों को देखने के शौकीन हैं तो मानसून में इसकी खूबसूरती को देखने जा सकते हैं।

Back to top button