दोस्ती में विश्वासघात, महिला मित्र ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, दोस्त से लूटे पांच लाख

उदयपुर में एक महिला मित्र ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने ही दोस्त के साथ विश्वासघात कर पांच लाख की नकदी लूट ली। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर राशि बरामद कर ली है।

शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने पांच लाख रुपए की लूट के मामले में एक युवती पूजा, उसके प्रेमी अजहर खान और सहयोगी अमीनउद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक पूरी रकम बरामद कर वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है।

थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि प्रार्थी ध्रुव जैन निवासी सर्वऋतु विलास ने 28 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ध्रुव ने बताया कि उसने अपने मित्र से पांच लाख रुपए उधार लिए थे और घटना वाले दिन अपनी महिला मित्र पूजा के साथ कार से भट्टे की ओर जा रहा था। इस दौरान फतह स्कूल के पास पीछे से आए अजहर खान और अमीनउद्दीन ने गाड़ी रुकवाकर मारपीट की और बैग छीन लिया। आश्चर्य की बात यह रही कि पूजा उसी वक्त कार से उतरकर अपने प्रेमी अजहर के साथ खड़ी हो गई और पूरी साजिश में शामिल हो गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात पहले से योजनाबद्ध थी। अजहर और पूजा प्रेमी-प्रेमिका हैं। पूजा ने ध्रुव से दोस्ती कर उसका भरोसा जीता और जैसे ही उसे रुपए की जानकारी मिली, उसने अजहर को लोकेशन दे दी। इसके बाद अजहर और अमीनउद्दीन ने पीछा कर नकदी लूट ली।

पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अजहर से तीन लाख रुपए और पूजा और अमीनउद्दीन से एक-एक लाख रुपए बरामद किए हैं। साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button