देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 10,256 नए मामले

देश में कोरोना के आज फिर 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के आंकड़ों पर रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के कुल 10,256 मामले सामने आए हैं। हालांकि, देश में कोरोना से लोग बड़ी संख्या में रिकवर भी हो रहे हैं।

91 हजार से कम हुए सक्रिय केस

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 13,528 लोग ठीक भी हुए हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में 3,340 मामलों की कमी हुई है। देश में अब सक्रिय मामले घटकर 90,707 हो गए हैं

रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 43 लाख 89 हजार 176 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 4 करोड़ 37 लाख 70 हजार 913 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से 5 लाख 27 हजार 556 जानें जा चुकी हैं।

Back to top button