देश ने पिछले 24 घंटे में 61408 कोरोना के नए मामले, नहीं थमते दिख रहे हैं मौत के आकड़े…

भारत में कोरोना वायरस का कहर थमता नहीं दिख रहा है। हर दिन औसतन इस महीने में 60 कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। हालांकि, इस बीच अच्छी बात यही है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 863 लोगों की मौतें हुई हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे में ही करीब 57 हजार से अधिक कोरोना मरीज रिकवर भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश ने पिछले 24 घंटे में 61408 कोरोना के नए मामले दर्ज किए हैं। वहीं इस दौरान कोविड-19 से 836 लोगों की मौतें हुई हैं और 57464 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इस तरह से देश में कोरोना के कुल मामले 31,06,349 हो गए हैं। इनमें से 23,38,036 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब तक 57,542 लोग मर चुके हैं। 

रविवार को आए कोरोना के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, रविवार को पिछले 24 घंटे के अंतराल में देश में संक्रमण के 69,239 नये मामले आने के साथ कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 30,44,940 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 912 और लोगों की मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 56,706 हो गई थी।

भारत में कोविड-19 के मामले रविवार को 30 लाख के आंकड़े को पार कर गये, जबकि 16 दिन पहले ही यह संख्या 20 लाख के पार पहुंची थी। देश में अब तक 22,80,566 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.90 प्रतिशत हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button