तो इसलिए देश के कई राज्यों में छा सकता है बिजली संकट, सामने आई ये बड़ी वजह…

देश के ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों पर नई मुसीबत मंडरा रही है। यहां भारी बिजली संकट खड़ा हो सकता है। दरअसल, ओडिशा के अनुगुल जिले के तालचेर कोयलांचल में एक हादसे के बाद से कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इस कारण कोयला उत्पादन और परिवहन पूरी तरह से ठप्प है। इससे बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है, साथ ही हजारों परिवारों के सामने आर्थिंक संकट पैदा हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, बीते 9 दिन से कोयला उत्पादन और परिवहन ठप रहने से एनटीपीसी कनिहा पर इसका सीधा असर पड़ा है। कनिहा में बिजली उत्पादन करने वाले 3 प्लांट बंद हो गए हैं। 2 में कोयले की भारी कमी है, एक चल रहा है।

कोयले की भारी कमी, ऐसे चलाया जा रहा काम

एयर इंडिया से अब श्रीनगर से दिल्ली लौटने के लिए देने होंगे इतने ज्यादा रुपये, जानें क्यों हुआ ऐसा…

NTPC की ओर से बताया गया है कि कोयले के भारी संकट के कारण कनिहा पावर प्लांट में 3000 के मुकाबले महज 900 मेगावट बिजली उत्पादित की जा रही है। बताया गया है कि प्लांट की सभी यूनिट चलते रहने के लिए हर दिन 55 हजार मीट्रिक टन कोयले की जरूरत है, मगर स्टॉक में केवल चार हजार मीट्रिक टन कोयला ही मौजूद है। विभिन्न जगहों से 15 हजार मीट्रिक टन कोयला लाकर काम किया जा रहा है।

Back to top button