देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे अचल कुमार ज्योति

देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति होंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ज्योति की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है. वह अगले हफ्ते मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी की जगह लेंगे. नसीम जैसी छह जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अचल कुमार ज्योति इसी दिन पद संभाल सकते हैं.देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे

केंद्र सरकार ने तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में वरिष्ठ आयुक्त एके ज्योति का नाम अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति की मंज़ूरी को भेजा था. राष्ट्रपति ने सरकार की सिफारिश पर दस्तखत कर दिए हैं. अब ज्योति ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव कराएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में ज्योति का पहला चुनाव राष्ट्रपति पद के लिए कराएंगे.

ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट हुआ पेपरलेस, अब डिस्प्ले पर देखे जाएंगे सारे रिकॉर्ड

64 वर्षीय ज्योति गुजरात के मुख्य सचिव रह चुके हैं. वह जनवरी 2013 में गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हुए थे. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. ज्योति 7 मई 2015 को तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में नियुक्त किया गया था. वह 1975 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह 65 वर्ष की आयु तक मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर रहेंगे.

Back to top button