सुपर संडे को विश्व कप में चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला देखने को मिलेगा। रविवार को जब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंडिया-पाकिस्तान भिड़ेंगे, तो भारत चाहेगा कि वर्ल्ड कप में वो पाकिस्तान को सातवीं बार मात देकर नया इतिहास गढ़े। जिसमें टीम इंडिया के ये पांच खिलाड़ी अपने जबरदस्त खेल के प्रदर्शन से पाकिस्तान को एक बार फिर से वर्ल्ड कप में धूल चटा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो पांच खिलाड़ी जिनपर पाकिस्तान के मैच के दौरान पूरे देश की नजरें टिकीं रहेंगी।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस विश्व कप में दमदार फॉर्म में हैं। अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में उन्होंने शानदार पारियां खेली हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने धवन के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी और अर्धशतक जड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ भी वह टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। हिटमैन रोहित एक बार क्रीज पर जमने के बाद पाकिस्तानी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी विश्व कप में शानदार खेल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला आग उगलता है। पाकिस्तान एक ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ कोहली के रिकॉर्ड शानदार हैं। 2015 के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली मैन ऑफ द मैच रहे थे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आने के बाद कोहली क्रीज पर तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं। वह आखिरी के ओवर्स तक मैदान पर रहने की कोशिश करते हैं और डेथ ओवर्स में खूब रन बटोरते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 82 रन की शानदार पारी खेली थी
हार्दिक पांड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से विपक्षी खेमे में तबाही मचा सकते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेली गई उनकी विस्फोटक पारी अभी तक सभी के जेहन में ताजा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने कुछ लंबे हिट्स लगाकर तेजी से रन बनाए थे। इस मुकाबले में भी हार्दिक पर सबकी नजरे जमी होंगी।
जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विश्व कप में विपक्षी बल्लेबाजों में अपना खौफ पैदा कर दिया है। बुमराह न सिर्फ डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों पर नकेल कस रहे हैं बल्कि शुरू के ओवर्स में विकेट भी झटकने में सफल हो रहे हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए बुमराह को खेलना आसान नहीं होगा, खासकर उनके यॉर्कर्स को, जो इस विश्व कप में बल्लेबाजों पर कहर बनकर गिर रहा है।
युजवेंद्र चहल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। चहल अपनी गेंदबाजी के तरकश में गुगली जैसा एक ऐसा तीर है, जो किसी भी पाकिस्तानी बैट्समैन को पवेलियन की राह पकड़ा सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चहल ने शानदार गेंदबाजी कर चार विकेट झटके थे और अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया था।