देश का ताज कश्मीर: पहलगाम की हसीन वादियां बनीं पर्यटकों की पहली पसंद

भारी बर्फबारी के कारण जन सुरक्षा को देखते हुए सिंथन और मार्गन टॉप सहित प्रमुख पहाड़ी मार्गों पर यातायात अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर, पहलगाम और गुलमर्ग की बर्फीली वादियां पर्यटकों को सुकून हैं।

कश्मीर घाटी में सोमवार से फिर से बर्फबारी की शुरुआत हो गई है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार से बुधवार के बीच मैदानी इलाकों में भी बारिश और फिर हल्की बर्फबारी हो सकती है। सभी जगह न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सुधार आया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है। इससे मुख्य रूप से कश्मीर घाटी में हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी। यह दोपहर और अगले दिन सुबह के बीच होने की उम्मीद है। अगर रात में बारिश जारी रहती है तो कुछ मैदानी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

31 दिसंबर और 1 जनवरी को जम्मू और कश्मीर में ज्यादातर जगह बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होगी। सोमवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य ये 4.4 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक है। कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक है।

पहलगाम में अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.8 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री रहा। गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 3.4 व न्यूनतम माइनस 2.0 डिग्री रहा।

पंजाब के पूर्व विधायक ने की क्रूज की सैर
पंजाब के पूर्व विधायक अंगद सिंह सैनी अपनी पत्नी के साथ श्रीनगर की डल झील सोमवार को घूमने पहुंचे। यहां उन्होंने शाम को क्रूज की सैर का आनंद लिया। मीडिया से बात करते हुए अंगद सिंह ने देश भर के पर्यटकों से कश्मीर आने की अपील की और कहा कि घाटी में माहौल शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में बेजोड़ प्राकृतिक सुंदरता है।

बर्फबारी से सिंथन व मार्गन टॉप मार्ग बंद, यातायात बंद
भारी बर्फबारी को देखते हुए उप-जिलाधिकारी कोकरनाग ने डक्सुम-सिंथन टॉप-छत्रू रोड (एनएच-244) और गोवरन-मार्गन टॉप रोड को अस्थायी रूप से बंद करने के सोमवार को आदेश जारी किए हैं। इसके बाद इन मार्गों पर यातायात निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम कोकरनाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 28 दिसंबर की देर रात हुई बर्फबारी तथा आने वाले दिनों में और अधिक बर्फबारी के पूर्वानुमान के कारण ये दोनों सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए असुरक्षित हो गई हैं। यह फैसला जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि दोनों मार्गों पर वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक पूरी तरह निलंबित रहेगी। संबंधित विभागों की ओर से बर्फ हटाने का काम पूरा होने और सड़कों को यातायात के लिए सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद ही इन्हें दोबारा खोला जाएगा। एसएचओ लारनू को निर्देश दिए गए हैं कि वे जमीनी स्तर पर आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। निर्धारित नाका पॉइंट्स पर प्रभावी बैरिकेडिंग की जाए।

पहलगाम की हसीन वादियाें का लुत्फ ले रहे पर्यटक
देश-विदेश से आए पर्यटक इन दिनों पहलगाम की वादियों में प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियां, बहते झरने और हरियाली से सजी घाटियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। पर्यटकों का कहना है कि पहलगाम आकर उन्हें सुकून और खुशी का अहसास हुआ है।

पर्यटक पहलगाम की खूबसूरती को अपनी आंखों में बसाने के साथ-साथ मोबाइल फोन और कैमरों में हर पल, हर लम्हे को कैद करते नजर आ रहे हैं। कहीं सेल्फी ली जा रही है तो कहीं परिवार और दोस्तों के साथ यादगार तस्वीरें बनवाई जा रही हैं। खास बात यह है कि कई जगहों पर पर्यटक कश्मीरी कलाकारों के साथ पारंपरिक संगीत की धुनों पर नाचते-गाते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया है जिससे पर्यटक कश्मीर की संस्कृति और परंपरा से रूबरू हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button