अभी-अभी: राजपथ पर दिखा देश का दम, परेड में शामिल हुई स्वदेशी तोप ‘धनुष”

यह पहला मौका होगा जब भारत में बना लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस राजपथ के ऊपर उड़ान भरेगा। देसी बोफोर्स कहलाने वाली तोप धनुष भी नजर आई। नोटबंदी के बाद भीम एप और UPI के जरिए बढ़ते कैशलेस ट्रांजैक्शन पर भी झांकी होगी।
तिरंगे के रंग से रोशन हुआ Google, सारा जहां बोल रहा… ‘जय हिंद’
पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, कहा…
68th रिपब्लिक-डे के दौरान राजपथ पर कई चीजें पहली बार नजर आएंगी। UAE की आर्मी पहली बार भारत की परेड का हिस्सा बनी। अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यां चीफ गेस्ट हैं। देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री राजपथ पर पहुंच चुके हैं। इसके पहले प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति पहुंचे और उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने विजिटर्स बुक पर अपना संदेश लिखा। राष्ट्रपति के साथ क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद भी राजपथ पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री ने वीरता प्राप्त पुरस्कार लोगों से मुलाकात की।
गणतंत्र दिवस की धूम: राजपथ पर रचा जा रहा इतिहास, जानिए क्या है खास
राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हुई और राष्ट्रपति ने तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रपति ने हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत आशोक चक्र से सम्मानित किया। हंगपन दादा की पत्नी ने यह सम्मान ग्रहण किया।





