देगा बड़ी कंपनियों को बड़ी टक्कर, 7 फरवरी को लॉन्च होगा Asus का दमदार स्मार्टफोन

नई दिल्ली: मोबाइल मेकर कंपनी Asus, 7 फरवरी को अपना एक लेटेस्ट स्मार्टफोन Zenphone 3S Max को भारत में लॉन्च करने जा रहा हैं। आप इस मोबाइल को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। मोबाइल की कीमत का खुलासा अभी नहीं करा गया हैं। जाने इस फ़ोन के बारे में-

ये नही पढ़े:-खुशखबरीः कीमतों में भारी गिरावट, भारत में बनेगा iphone-8देगा बड़ी कंपनियों को बड़ी टक्कर, 7 फरवरी को लॉन्च होगा Asus का दमदार स्मार्टफोन

फ़ोन की खासियत इसकी बैटरी हैं। इसकी बैटरी 5000mAh की दी गयी हैं। इससे साफ़ तोर से पता चलता हैं की इस फ़ोन का स्टैंड बाय टाइम बहोत ही अच्छा होगा। जाने इस फ़ोन के फीचर्स-

⇒ डिस्प्ले – 5.2 इंच

⇒ रेसोलुशन – 720*1280

⇒ कैमरा – रियर 13MP / फ्रंट 8MP

⇒ प्रोसेसर – Octa-core 1.5 GHz Cortex-A53

⇒ रैम – 3GB

⇒ बैटरी – 5000mAh

⇒ Os – Android 7.0

⇒ स्टोरेज – 32GB

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button