देखे विडियो: मोदी के क्षेत्र में CM योगी, 51 किलो दूध से बाबा विश्वनाथ का किया रुद्राभिषेक

वाराणसी: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर हैं। शनिवार को सीएम योगी के दौरे का दूसरा दिन है। आज योगी आदित्यनाथ ने काशी में बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। योगी ने इस दौरान 51 किलो दूध से बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक किया। आपको बता दें की सीएम बनने के बाद योगी पहली बार बनारस आये हैं।  देखे विडियो: मोदी के क्षेत्र में CM योगी, 51 किलो दूध से बाबा विश्वनाथ का किया रुद्राभिषेक
 
आपको बता दें कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी भी वाराणसी पहुंचे थे और बाबा काल भैरव नाथ की पूजा की थी
 
आज के कार्यकम के अनुसार योगी आदित्यनाथ वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। 
 
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में 1011 ग्राम पंचायतो के साथ सम्मलेन में हिस्सा लेंगे और फिर वापस सर्किट हॉउस पहुंच कर वाराणसी में हो रहे सरकारी कार्यो की समीक्षा बैठक करेंगे। 
 
सीएम योगी के वाराणसी दोरे के दूसरे दिन का कार्यक्रम
 
सुबह 6:30 बजे बाबा काल काल भैरव मंदिर दर्शन
 
सुबह 6:55 बजे बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन
 
7:40 से 10:10 तक निरीक्षक – मंडलीय अस्पताल शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल, चौकाघाट – लहरतारा ओवर ब्रिज, सामनेघाट – रामनगर पुल, दुर्गाकुंड एवं शंकुलधारा पोखरा।
 
10 :15 से 10:45 तक पीएम के संसदीय कार्यालय में जन सुनवाई।
 
11:00 बजे सर्किट हाउस।
 
11:30 से 12:20 बजे तक बीएचयू स्वतंत्रता भवन में प्रधानों के साथ सम्मेलन।
 
दोपहर 12:30 से 1:15 बजे तक सर्किट हाउस में जलमार्ग विकास प्राधिकरण के अफसरों के साथ बैठक।
 
1:15 से 2:15 बजे तक केंद्र सरकार की योजनायों का समीक्षा बैठक।
2:50 से शाम 5 बजे तक कमिश्नरी सभागार में वाराणसी मंडल के विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक।
 
शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के लिए प्रस्थान।

Back to top button