देखे कैसे समुद्र की लहरों से इस डॉग ने बचाई बच्ची की जान, वीडियो देख हर कोई हैरान…

समुद्र की लहरों के बीच एक बच्ची खेल रही थी। तभी लहरें ऊंची होने लगी और पास खड़े उसके पालतू डॉग को खतरे का आभास हुआ। उसने बच्ची के कपड़ों को अपने दातों से पकड़ा और उसे खिंचता हुआ समुद्र के किनारे तक ले आया। इस घटना को जानने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उस डॉग की खूब तारीफ कर रहे हैं।
सामने आया दुनिया का सबसे अनोखा पिगलेट, जिसे देख हर कोई हुआ हैरान…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला फ्रांस का है। जहां गौविल-सुर-मेर के नजदीक Matyas नाम की बच्ची स्विमिंग कर रही थी। वह उस डॉग के मालिक की पोती है, जो उसे समुद्र की खतरनाक लहरों से दूर लेकर आता है। इंटरनेट पर इस घटना के विडियो को 1 मिलियन (10 लाख) से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 3 अगस्त के दिन सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।