दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा 132 रनों का लक्ष्य

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 132 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. टिम सेफर्ट ने भी नाबाद 33 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली.
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो की जोड़ी ओपनिंग करने के लिए उतरी दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़ दिए. छठे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने मार्टिन गप्टिल को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दे दिया. शार्दुल ने गप्टिल को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया. मार्टिन गप्टिल 33 रन बनाकर आउट हुए.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ इस अंदाज में धोनी ने किया तिरंगे को सलाम
Big wicket!
Guptill looks to go down the ground again, but gets this one off the toe as it flies straight to Kohli at mid-off who takes a smart catch.
Live – https://t.co/q1SS955DVL #NZvIND pic.twitter.com/QGhPsrPs4C
— BCCI (@BCCI) January 26, 2020
9वें ओवर में कोलिन मुनरो को शिवम दुबे ने अपना शिकार बनाया. शिवम दुबे ने कोलिन मुनरो को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया. कोलिन मुनरो 26 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने 13वें ओवर में कोलिन डी ग्रैंडहोम को अपनी ही गेंद पर लपक कर ड्रेसिंग रूम लौटा दिया. ग्रैंडहोम 3 रन बनाकर आउट हुए और न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिर गया.
रवींद्र जडेजा ने इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की पारी का अंत कर दिया. जडेजा ने विलियमसन को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट करा कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दे दिया. केन विलियम्सन 14 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले गेंदबाजी का मौका दिया है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के कप्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारत के लिए न्यूजीलैंड दौरे की अच्छी शुरुआत रही, जिसमें टीम ने पहले ही मैच में 204 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड को अगर तीन दिन के अंदर भारत की 2-0 की बढ़त को रोकना है तो उन्हें संभलना होगा. इस मैदान पर एक बार फिर बड़े स्कोर का मैच देखने को मिल सकता है और यह भी संभव है कि पिछले मैच से ज्यादा रन बनें. ऐसे में चुनौती गेंदबाजों के लिए है. छोटी बाउंड्रीज और पिच को देखते हुए उनके लिए रन बचाना मुश्किल हो सकता है. खासकर दूसरी पारी में क्योंकि यहां ओस भी एक कारण है जो गेंदबाजों को परेशान कर सकती है.
कीवी टीम के पास अनुभव के नाम पर टिम साउदी सबसे बड़ा नाम हैं. तेज गेंदबाजी में साउदी के अलावा हामिश बेनेट, ब्लेयर टिकनेर हैं. स्पिन में मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक न्यूजीलैंड में दो द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं. इन दोनों ही टी-20 सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 इंटरनेशनल सीरीज)
1. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 2 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2008-2009) – न्यूजीलैंड 2-0 से जीता
2. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2018-2019) – न्यूजीलैंड 2-1 से जीता
न्यूजीलैंड की धरती पर भारत को केवल दो ही टी-20 इंटरनेशनल मैच में जीत नसीब हुई है. जबकि बाकी के सभी चार मैचों में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया है.
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 इंटरनेशनल मैच)
1. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 25 फरवरी 2009 – क्राइस्चर्च – न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
2. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 27 फरवरी 2009 – वेलिंगटन – न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता
3. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 6 फरवरी 2019 – वेलिंगटन – न्यूजीलैंड 80 रनों से जीता
4. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 8 फरवरी 2019 – ऑकलैंड – भारत 7 विकेट से जीता
5. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 10 फरवरी 2019 – हेमिल्टन – न्यूजीलैंड 4 रन से जीता
6. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 24 जनवरी 2020 – ऑकलैंड – भारत 6 विकेट से जीता
टीमें:
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, हामिश बेनेट.