दूसरे अटेम्प्ट में जयपुर के रिदम ने मारी सफलता की बाजी, बाड़मेर के डॉक्टर का बेटा सिलेक्ट

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जयपुर के रिदम कटारिया (26) को 370वीं रैंक मिली है।
बता दें कि रिदम का यह दूसरा अटेम्प्ट था। रिदम ने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर सिलेक्शन हो चुका है। रिदम की मां शिल्पी शाह सरकारी टीचर हैं। रिदम ने सफलता का श्रेय अपनी मां और शिक्षकों को दिया।
वहीं, बाड़मेर के सुखराम भुंकर की 448वीं, खेतदान की 689वीं, तन्मय मंसूरिया की 832वीं और लोकेंद्र कुमार की 954वीं रैंक आई है। तन्मय बाड़मेर के जिला हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (PMO) डॉ. बीएल मंसूरिया के बेटे हैं। तन्मय को चौथे प्रयास में सफलता मिली है। तन्मय ने बाड़मेर मयूर नोबल्स एकेडमी में पढ़ाई की। 12वीं जोधपुर से की और इसके बाद आईआईटी, दिल्ली से पढ़ाई की। नीमकाथाना के नयाबास गांव की नम्रता मीणा ने 743वीं रैंक हासिल की है।