दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरा बच्चा, बचाने के लिए दौड़ा शख्स

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरता है, लेकिन तभी एक शख्स वहां सड़क से गुजर रहा होता है। शख्स बच्चे गिरता देखकर दौड़कर आखिरी सेकेंड में बच्चे को अपनी बांहों में थाम लेता है।
वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की सांसें थम गई हैं। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में दूसरी मंजिल से एक मासूम बच्चा गिरता हुआ दिख रहा है।
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरता है, लेकिन तभी एक शख्स वहां सड़क से गुजर रहा होता है। शख्स बच्चे गिरता देखकर दौड़कर आखिरी सेकेंड में बच्चे को अपनी बांहों में थाम लेता है।
यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि वीडियो कहां का है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि वीडियो किसी विदेशी शहर का है। इसमें एक इमारत की बालकनी में छोटा बच्चा रेलिंग के सहारे झूलता दिखता है।
तो हीं एक महिला उसी इमारत की पहली मंजिल पर बालकनी में एक बच्चे को गोद में खड़ी है। देखते ही देखते दूसरी मंजिल की बालकनी की रेलिंग से लटक रहे बच्चे का हाथ अचानक छूट जाता है और वो गिरने लगता है। हालांकि, गिरते ही नीचे से गुजर रहा व्यक्ति तेज रफ्तार से दौड़कर बिल्कुल सही समय पर बच्चे को अपने हाथों में थाम लेता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @askshivanisahu नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है। इस पर कैप्शन लिखा है- जिंदगी मौत के बीच फरिश्ता बनकर आया एक युवक। इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वायरल वीडियो को करीब तीन लाख लोग देख चुके हैं।





